Review4You

Excellent Hostinger Review In Hindi India- इससे सस्ती ओर कहाँ

4.7/5 - (17 votes)

स्वागत है आपका Hostinger Review In Hindi India में, आज मै आपको hindi में Hostinger के Review के बताने वाला हूँ। India में अभी तक और आज तक आपने जो भी Hosting खरीदी और देखी है, उनमे से सबसे सस्ती और Fast Hosting Hostinger की है। यह Hostinger आपको आज तक की सबसे सस्ती और Fast Web Hosting इंडिया में उपलब्ध करवाती है, और यह साथ में आपको FREE Domain Name और FREE SSL Ceritificate भी provide करवाती है। अगर आप website औऱ Blog start करने की सोच रहे है तो यह Hostinger आपको हर तरह से सहायता प्रदान करेगी।

अगर आपको अपने Blog और Website के लिए Fast & Cheap Web Hosting चाहिए तो आप Hostinger की Cheap, Reliable, Budget Web Hosting खरीद सकते है, और Web Hosting के साथ में यह आपको FREE Domain Name और FREE SSL Ceritificate भी प्रदान करेगी। यह Hostinger review in Hindi आपको Hostinger के साथ अपनी नयी Website बनाने में मदद करेगा।

आप इस Hostinger Review In Hindi India को पूरा पढ़े ताकि आप जान पाओ की Hostinger बाकि सभी Hosting Provide कंपनियों से अलग क्यों है। इस Post में आपके सभी Doubts Clear हो जायेंगे, हम आपको Hostinger के Coupon Code के बारे में भी बताएंगे जिसका उपयोग करके आप इसकी Hostinge’s के ऊपर भारी Discount पा सकेंगे।

यह Hostinger Review In Hindi मेरे खुद के Experience से लिया गया है। मेरी कुछ Website Hostinger पर Host है, उसी का Experience लेकर में आज आपको Hostinger का Review Hindi में देने वाला हु। इस Post में Hostinger से Related मैं जो कुछ भी बताऊंगा वह मेरी खुद को Experience की हुई है।

What Is Hostinger: Hostinger Review In Hindi

Hostinger एक Hosting और domain प्रोवाइडर America Hosting Company है जो आपको Web Hosting, Cloud Hosting, VPS Hosting, WordPress Hosting और Email Hosting आदि Services प्रोवाइड करवाती है।
अगर आप Hostinger के साथ जाते है तो आपको FREE Domain & FREE SSL Certificate मिलता है।

यह Hostinger Hosting Company 2004 में Start की गई थी, तब से लेकर अब तक इसने बहुत सी ऊचाईयो को छुवा है। इसमें हर दिन लगभग 15,000 नए Sign Up (नए Customer जुड़ते है ) होते है, इसका कारण इसकी hosting Services का Cheap और Fast होना है। इसका मतलब यह है की हर 5 Second में एक नया USER रजिस्टर होता है। इस Hostinger के साथ अब तक 178 देशो के 29 मिलियन से अधिक user जुड़ चुके है।

इसके Plan इतने सस्ते है की हर कोई इसकी Hosting को खरीद सकता है और अपने Business को Online ले जा सकता है, और इसकी होस्टिंग के साथ आपको एक Easy & Advance cPanel, 100% Uptime और 24/365 Live Support मिलता है।

Hostinger Services: Hostinger Review In Hindi


अब हम Hostinger Review In Hindi में Hostinger की Hosting services के बारे में बात करेंगे, तो आप इसको ध्यान से पढ़े और देखे जिससे आपको Hostinger के बारे में Better Understanding हो सके। Hostinger आपको निम्न services provide करवाती है:

अभी Hostinger पर Up to 90% की छूट प्राप्त करे।

Shared Web Hosting:


Hostinger आपको Shared Web Hosting बहुत ही Cheap Rate में प्रोवाइड करवाती है। इस Shared Web Hosting का उपयोग आप अपने Business को Online ले जाने और Blog और Portfolio बनाने में कर सकते है। आज ही इस Hosting को Buy करे और अपने Business को online Start & Grow करे।

अगर हम इसके Features की बात करे तो इस Shared Web Hosting के साथ आपको FREE Domain & FREE SSL Certificate मिलता है जो कोई अन्य Hosting Company प्रोवाइड नहीं करवाती है। साथ में आपको User Friendely Hpanel (Cpanel ) मिलेगा। अगर आपको कोई नहीं समस्या आती है तो आप इनसे 24/7/365 support ले सकते है।

Hostinger review in india 2021
Hostinger Review In India

Cloud Hosting:


Cloud Hosting एक प्रकार की Web Hosting ही है जो Traffic और Load को संतुलित करने के लिए और वेबसाइट के UpTime को बढ़ाने के लिए अलग-अलग सर्वरों का प्रयोग करती है। जब आप Web Hosting को Buy करते है तो उसमे आपको Only एक Server मिलता है, लेकिन Cloud Hosting में आपको Multiple Severs मिलते है।

Full Bluehost Review In Hindi India- क्या यह मेरे लिए सही है ?

इसका सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है की अगर आपकी Website का एक Server विफल हो जाये तो इसके अन्य सर्वर आपकी Website को सुचारु रूप से चलने में मदद करते है, इस Cloud Hosting पर Host की गई कोई भी Website कभी भी Down नहीं होगी।

Cloud Hosting के मुख्य लाभों में uptime,isolated resources, easy scaling और dedicated IP address शामिल है।

अगर हम इसके Features की बात करे तो इसमें आपको Faster, Stronger & Dedicated Server, 99.9% Uptime Guarantee, Powerful Control Panel,30-day money-back guarantee, Integrated Caching, Top-level Data Backups और 3x More Speed आदि Features आपको इसमें मिलेंगे।

VPS Hosting:


VPS Hosting या Server का पूरा नाम Virtual Private Server है। VPS Hosting अब तक की सबसे लोकप्रिय Hosting में से एक है जिसको आप अपनी Website के इस्तेमाल कर सकते है। यह Server आपको कई उपयोगकर्ताओं के साथ एक Private Server प्रदान करता है जिससे आप अपंने उपयोगकर्ताओं के बीच में Private (निजी) संसाधनों का आदान- प्रदान कर सकते है।

Shared Hosting की तुलना में यह बहुत सुरक्षित और स्थिर है जहां पर आपको एक Dedicated Server स्थान नहीं मिलता है। यह Hosting उन लोगो के द्वारा खरीदी जाती है जिनकी websites के ऊपर बहुत traffic आता है।

अगर हम इसके features की बात करे तो यह आपको 100 Mb/s Network, Dedicated IP, IPv6 Support, 30-day money-back guarantee और SSD Disk Drives आदि features आपको इसके साथ मिलते है।

WordPress Hosting:


Hostinger आपको एक Dedicated WordPress Hosting प्रोवाइड करवाती है, जिसमे WordPress पहले से ही Install मिलता है। आपको अलग से WordPress Install करने की आवशयकता नहीं होती है। आप आज से ही अभी से ही इस पर अपना blog और वेबसाइट design और बना सकते हो।

यह WordPress Hosting उन लोगो के लिए है जो केवल WordPress पर ही काम करना चाहते है और उनको कोई Technical Knowledge नहीं है। जिन्होंने अभी तक कोई Website नहीं बनायीं है या उनको कुछ भी पता नहीं है तो As A Beginjner के रूप आप इस WordPress Hosting को buy कर सकते है।

WordPress Hosting में आपको LiteSpeed Enterprise Servers, WordPress Accelerator, Jetpack Plugin, WordPress Support 24/7, 1-Click WordPress Install, SSD Storage आदि features मिल जाते है।

Email Hosting:


Email Hosting का उपयोग आप अपने Online Projects, Business आदि के लिए कर सकते है। Email Hosting एक ऐसी service है जिसमे एक Hosting Provider अपने Users को Email Servers किराये पर प्रदान करता है।

इस प्रकार की Email का उपयोग ज्यादातर लोग अपने Business के लिए करते है। जैसे की hello@example.com, contact @example.com आदि प्रकार की Business Email होती है। इस Email Hosting के साथ आपको बहुत सारे features प्रोवाइड किये जाते है।

अगर आप Online Business करते है तो आपके पास एक Business email होनी आवशयक है ताकि आप एक Brand लगे।

इस Hostinger review in hindi में आपने जाना Hostinger की Services के बारे में, मैं आशा करता हु की आपको इसकी Services के बारे में बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

Hostinger Hosting Plans & Pricing:


अब हम Hostinger Review In Hindi India में इसके Plans & Pricing के बारे में बात करेंगे। आजकल WordPress, Drupal, Magento आदि जैसे CMS Platform पर Shared Web Hosting और VPS Hosting का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। Hostinger आपको अपंनी सभी Hosting Services बहुत ही Cheap और Discount के साथ प्रोवाइड करवाती है।

Shared Web Hosting Plans & Pricing:


अगर हम Hostinger review in hindi में Hostinger के Shared Web Hosting के Plans की बात करे तो यह आपको तीन तरह के Plans उपलब्ध करवाती है, 1. Single Web Hosting, 2. Premium Web Hosting और 3 . Business Web Hosting plans. आप अपने Affordability और Recruitment के हिसाब से Purchase कर सकते हो।

इसमें आपको Single Web Hosting Plane छोड़कर आप Premium Web Hosting और Business Web Hosting plans Purchase करोगे तो आपको इन दोनों Plans के साथ Unlimited Number of Websites, Unlimited Email Accounts, Unlimited Bandwidth, WordPress Acceleration (LSCWP) Free SSL Certificate & Domain आदि मिलेगा।

हम इसके Pricing की बात करे तो आपको इसका Basic Plan $0.99/mo, Premium Plan $2.89/mo और Business Plan $3.99/mo से Start होते है, जो अन्य Hosting प्रोवाइडर Companys से काफी सस्ता है।

Cloud Hosting Plans & Pricing:


Cloud Hosting के Plans में तीन तरह से Plans शामिल है Cloud Startup Plan, Cloud Professional Plan और Cloud Global Plan. आप अपने Affordability और Recruitment के हिसाब से कोई सा भी Plan Hosting Plan Buy कर सकते है।

आपको Cloud Hosting के तीनो plans के साथ Unlimited Websites, Unlimited Bandwidth, और Free SSL & Domain आदि मिलता है।

Full Hostinger review in Hindi India

Cloud Hosting की pricing की बात करे तो इसका Cloud Startup Plan $9.99/mo व Cloud Professional Plan $18.99/mo और Cloud Global Plan $56.99/mo से Start होता है। और साथ में आपको इन Plans के साथ भारी Discount भी मिलता है।

Hostinger Review In Hindi ने आपको Hostinger के कुछ प्लान्स के बारे में बता दिया है और अन्य Hosting Plans को जानने के लिए यहां पर Click करे।

Hostinger Discount Offer (Up To 90% OFF)


Hostinger review in hindi ने आपको Hostinger की Services को ओर अधिक सस्ता करने के लिए Discount, Promo Code व Offers प्रदान किया है। Hostinger चाहता है की मेरी Hosting Services सब लोग purchase कर सके और अपने Business को Online Start और Grow कर सके।

निचे एक Discount Offer का बॉक्स दिया गया है जिसके द्वारा आप Hostinger की सभी Services के ऊपर भरी डिस्काउंट पा सकते हो।

[wpcd_coupon id=312]

जब आप इस Coupon बॉक्स में दिए गए Button “Get Discount” पर click करोगे तो आप Hostinger की Main Website पर Redirect हो जाओगे तथा “Get Discount” Button पर click करने के बाद जो Discount Offer है आपकी services के ऊपर automatic Apply हो जाएगा।

Why should I buy Hosting from Hostinger?


जब हम शुरू में किसी Hosting company से Hosting Buy करने जाते है तो हमारे मन एक सवाल जरूर आता है “मैं इसी कंपनी से Hosting Buy क्यों करू? या मैं Hostinger से ही Hosting Buy क्यों करू?”. तो आज में आपके मन में उठने वाले इस सवाल का जवाब बहुत ही सही तरीके से दूंगा।

निचे Hostinger से Hosting Buy करने के कारण दिए गए है : Hostinger Review In Hindi

  • Up to 90% OFF Web Hosting Plans.
  • FREE Domain (Any Extension)और FREE SSL certificate.
  • 24/7/365 Chat Support
  • User-Friendly Control Panel
  • WordPress Optimized
  • 30-day money-back guarantee आदि।

उम्मीद है की आप Hostinger Review In Hindi को और Hostinger के Hosting Features को देखने के बाद इसके साथ जाने का फेशला करेंगे। अन्य कोई Hosting प्रोवाइड कंपनी आपको इस प्रकार के plans नहीं प्रोवाइड करवाएगी। अगर आप Beginner है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी Hosting प्रोवाइड कंपनी है। इसके साथ जाकर आप अपने Career को एक नयी दिशा प्रदान करे।

मैं आशा करता हु की आपको Hostinger Review In Hindi India में जो कुछ भी बताया जा रहा है वह सब कुछ समझ में आ रहा है। इसके Regarding आपकी कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे संपर्क कर सकते है।

Cons of Hostinger: Hostinger Review In Hindi India

हमने इस Hostinger review in hindi में hostinger के सभी Pro (Why should I buy Hosting from Hostinger?) के बारे में देख लिया है, उन features को जानने के बाद में आप Hostigner की Cheap और Fast hosting Buy कर सकते है। लेकिन एक ऐसा Features है जिसके कारण Hostinger अन्य Hosting companis से अलग है। लेकिन इस features पर कोई ज्यादा ध्यान भी नहीं देता है, परन्तु यह फिर भी महत्वपूर्ण है।

No daily backup:


सबसे पहले तो हम daily backup के बारे में जान लेते है की यह क्या होता है। Backup मतलब आपकी वेबसाइट का Backup, की अगर आपकी website में किसी कारण से कोई Error आ जाता है तो आपको उसको reset करने की जरुरत पड़ सकती है।

ऐसे में अगर आपकी website के Deta (आपने जो भी website पर Upload किया है। ) का Backup लिया गया है तो आप अपनी Website को पुनः पहले जैसी बना सकते है।

Hostinger अपने सभी Plans से साथ में यह daily backup वाला features प्रोवाइड नहीं करती है। बस यही एक कारण Hostinger के Cons के रूप में गिना जाता है।

Hostinger Admin Panel Review & How To Buy Hosting:

जब कोई भी Hostinger से hosting buy करने के बारे में सोचता है तो उसके मन में यह दो सवाल जरूर आते है की ” Hostigner का Admin Panel किस प्रकार का होगा” और ” हम किस प्रकार से Hostinger से Hosting Buy करे ” | मैने आपके इन दोनों सवालो का उत्तर इस Video के माध्यम से देने की कोशिश की है।

निचे एक video दिया गया है जिसमे आप Full Hostinger review in hindi में जान पाओगे और इसमें आपके Hostinger से Related सभी सवालो के जवाब छुपे है।

Full Hostinger review in Hindi India || Best and Cheap Hosting In India

Hostinger vs Bluehost In India: Hostinger Review In Hindi

जब India में किसी Digital Marketer, Blogger आदि को Hosting Purchase करनी होती है तो उसे Bluehost और Hostgator के बारे में बताया जाता है। क्योकि इन दोनों ने Indian Market को अच्छी तरह से Capture किया हुआ है, जिसके कारण हर व्यक्ति के दिमाग में इन दोनों का ही नाम गूंजता है। जबकि इन दोनों Bluehost और Hostgator से कही बेहतर Hostinger है, क्योकि यह इन दोनों के मुकाबले आपको बहुत cheap, Fast Service प्रोवाइड करवाती है।

जब आप Hostinger और BlueHost से Hosting Purchase करे तो दोनों के Plans और Features को ध्यान में रखकर ही Purchase करे।

अगर आप Beginner है और आपने पहले कभी Website, Blog, E-Commerce Store नहीं बनाया है तो आप बिना सोचे Hostinger के साथ जा सकते है। यह आपको आपके Business को Start और Grow हमेसा आपका साथ देगी।

Full Hostinger review in Hindi India ने आपको अब तक Hostinger के बारे में बहुत कुछ जानकारी प्रदान की है, और आप इसके बारे में निचे दिए गए ओर review को पढ़कर hostinger के साथ अपना business शुरू कर सकते है।

Hostinger Hosting speed & Migration:

आज आप Full Hostinger review in Hindi में Hostinger की Speed के बारे में जानकारी प्राप्त करोगे। इस Digital India में आज भी लगभग 80-90% लोग Hosting Speed को जाचकर Hosting Buy नहीं करते है और 80-90% तो Website Migrate के बारे में भी नहीं जानते है। Website Migrate का मतलब यह होता है की एक Hosting से दूसरी Hosting पर अपनी Website को Host करना होता है।

Full Hostinger review in Hindi India

जब हमे अपनी Website को Migrate करना होता है तो हम Hosting प्रोवाइडर से Help लेते है और वह आपके पैसे लेते है। लेकिन इसके विपरीत Hostinger आपको
Website Migration की Service FREE में प्रोवाइड करवाता है।

अगर आपकी Website देर से Open होती है या load होने में Time लगाती है तो यह आपकी Website और आपके के लिए बहुत बुरा हो सकता है। क्योकि आपकी Website की Speed कम होगी तो आपकी Website पर Traffic नहीं आएगा और नहीं यह Top की Ranking में आ सकेगी। जिसका प्रभाव आपकी Income पर पड़ेगा।

लेकिन अगर आप hostinger का उपयोग करते हो तो आपको इन सब से डरने की जरुरत नहीं है, क्योकि hostigner आपको बहुत Speed के Servers प्रोवाइड करवाता है। Hostinger आपको Bluehost से भी अच्छी Fast Speed वाली Hosting प्रोवाइड करवाता है।

Hostinger Hosting Uptime Server

जब आप कभी अपनी Website को Open करते हो तो वह Open नहीं होती है और आपको 502 & 503 Error का सामना करना पड़ता है। यह Error इसलिए आते है की आपकी website का Uptime सही नहीं है। जब आप Hosting Buy कर तो आपको उस hosting का uptime जांच लेना है ताकि आपको किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

अगर आप HOSTINGER से Hostinge Purchase करते हो तो आपको इस प्रकार का Error कभी भी नहीं आएगा। क्योकि आपको Hostinger 100% Uptime की Guarantee देता है और आप इसे check भी कर सकते हैं। Hostinger की किसी भी Service में Downtime की Problem नहीं आती है।

मैं आशा करता हु की मेरे द्वारा दिया गया Hostinger Review In Hindi Indiaआपको Informative लगा होगा और पसंद भी आया होगा। इस Hostinger के Review In India को पढ़ने के बाद मे आप निःसंकोच Hostinger के साथ जा सकते है और अपने Business और Career को Online ले जा सकते है। अंत में आपको मै एक बात ओर कहूंगा की इस Post को अपने Friends और Relatives के साथ भी Share करे ताकि उनको भी Hostigner के बारे में Better Understanding हो सके। Thank You

निष्कर्ष: क्या Hostinger Hosting आपके लिए सही ? Hostinger Review In Hindi India

इस Hostinger Review In Hindi को पूरी तरह से पढ़ने के बाद, आपको यह लग रहा होगा की Hostinger Hosting हमारे लिए सही है या नहीं।

तो मैं इस सवाल के उत्तर में जरूर कहूंगा की अगर आप अपनी पहली website बनाने की सोच रहे है तो Hostinger आपके लिए बेहतर विकल्प है।

आपकी शुरुवाती WordPress Website के लिए यह बिलकुल सही है क्योकि यह आपको FREE Doamin, SSL Certificate और LiteSpeedServer आदि कुछ प्रदान करती है।

मेरी एक Business Website इसके ऊपर होस्ट है जो काफी हद तक दूसरी Website को पीछे छोड़कर Top में रैंक कर रही है, यह संभव हुआ इसके Fast Server की वजह से।

इस Hostinger Review In Hindi को पढ़ने के बाद मैं आपको सलाह देता हु की आप भी इस Hostinger से Hosting खरीदे और अपने business को Online लेकर आये।

क्या आप Hostinger Hosting के साथ अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए तैयार हैं ? अगर हां ! तो आज ही अपने Hosting Plans को चुनने के लिए यहां Click करें।

यह Hostinger Review In Hindi India आपको Hostinger के साथ अपना Business शुरू करने में मदद करेगा।

Review4You
Logo
Enable registration in settings - general

Adderall

Adderall It is a drug that has been approved in many countries. According to the approval report from the US Food and Drug Administration, this drug is effective in improving sleep, relieving pain, and improving mental health!

必利勁

男性由於日常壓力過大在性生活方面就會展現出疲乏,必利勁的出現有效的改善男性性能力保持家庭幸福的必備良藥!