Review4You

ClickFunnels Review In Hindi | Best Funnel Builder Software

4.7/5 - (62 votes)

आज इस लेख में हम ClickFunnels Review In Hindi के बारे में जानेंगे, तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े और ClickFunnels के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे। अगर आप Digital Marketing कर रहे है या आप Digital Marketer है तो आपने ClickFunnels के बारे में तो सुना ही होगा। यह एक Beautiful, Professional, Landing Page Builder और Sales Funnel Builder Tool या Software है। इसके द्वारा आप अपनी sales और Leads को 10 गुना से भी ज्यादा बड़ा सकते हो।

आज की Digital दुनिया में हर Digital Marketer ClickFunnels का उपयोग अपनी वेबसाइट पर आये आगंतुकों को ग्राहकों में बदलने के करते है। यह बहुत अच्छा Landing page या हम कह सकते है sales Funnel Builder software है जो आपको बिज़नेस को पूरी तरह से बढ़ाने में मदद करेगा।

अगर आप Affiliate Marketing से जुड़े है या आप Affiliate Marketing करने की सोच रहे है तो यह ClickFunnels Funnel Builder Tool आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप इस Tool की मदद से किसी भी प्रकार का Landing page, Sales Funnel, Membership Website आदि बहुत कुछ बना सकते है।

ClickFunnels पहले इतना popular software नहीं था, लेकिन अब यह इतना Popular हो गया है की हर Digital Marketer इसका उपयोग करना चाहता है। इसके Popular होने का कारण इसकी Amazing Sales करने की क्षमता है।

अगर आप अपनी Affiliate Sales को 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ाना चाहते है तो इस tool की उपयोग करना बहुत जरुरी है।

आज ही FREE में 14 Trial लेने के लिए यहां Click करे।

इस ClickFunnels Review In Hindi में आपके ClickFunnels से जुड़े सभी Doubts साफ साफ हो जायेंगे।

मैं स्वयं इस Tool का उपयोग करता हु और मैं इसे 4.5 की रेटिंग प्रदान करता हु। इसने मेरी Affiliate sales को काफी हद तक बढ़ाने में मदद की है। अगर आप ई-कॉमर्स और ऑनलाइन मार्केटिंग और Sales में महारत हासिल करना चाहते है तो आप इस Tool के साथ जा सकते है। इसके सभी सकारात्मक और नकारात्मकता को जानने की लिए ClickFunnels Review In Hindi पढ़ते रहें!

What is ClickFunnels? ClickFunnels Review In Hindi

ClickFunnels एक Landing page Builder, Sales Funnel Builder और Membership Website builder tool है। ClickFunnels व्यवसायों और उद्यमियों लिए जटिल Marketing तकनीक का उपयोग करके Online सामान बेचना आसान बनाता है, जिसे Sales Funnel कहा जाता है।

ClickFunnels की स्थापना Russell Brunson के द्वारा की गयी है या कहे तो ClickFunnels के संस्थापक Russell Brunson है, इनकी अच्छी रचना और मेहनत के कारण ClickFunnels अपनी ऊचाइयो को छू रहा है और प्रसिद्ध हैं। Russell Brunson ने केवल ClickFunnels में ही नहीं अन्य marketing क्षेत्रो में भी महारत हासिल की है।

Russell Brunson ने ClickFunnels की स्थापना करने के बाद अन्य marketing Tools की भी रचना की है जैसे: TRAFFIC SECRETS, ONE FUNNEL AWAY CHALLENGE, DOTCOM SECRETS, EXPERT SECRETS, 30 DAYS SUMMIT आदि।

Russell Brunson की DOTCOM SECRETS और EXPERT SECRETS किताबें इनकी सर्वश्रेष्ठ रचना है, जिनके बारे में इनके प्रशंसकों ने कटाक्ष किया है और यह किताबें मार्कटिंग में मार्गदर्शन प्रदान करती है।

ClickFunnels आपको कुछ ही समय में sales funnel बनाने की सुविधा प्रदान करता है। इसकी मदद से आप आप अपने बिज़नेस को अंतरिक्ष तक ले का सकते है।

Funnels क्या हैं? ClickFunnels Review In Hindi

अब हम ClickFunnels Review In Hindi में यह जानेंगे की Funnels क्या हैं? और Sales Funnels कैसे काम करती है। आज हम ClickFunnels Review in Hindi को जारी रखने से पहले हम यह जान लेते है की Sales Funnel क्या होती है और यह कैसे काम करती है।

Marketing में यह एक ऐसी विधि है जो उन लोगो पर लागु होती है जो आपको नहीं जानते है और आप उनको अपने ग्राहकों में बदलने के लिए इस विधि का उपयोग करते है। Sales Funnel एक वेबसाइट यूजर को payment या checkout पेज पर मार्गदर्शन करने के लिए बनायीं गयी विभिन्न चरणों को एक श्रृंखला है।

मैं आपको ClickFunnels Review In Hindi में चरणबद्ध तरीके से funnel बनाने का उदाहरण दे रहा हु:

  • चरण 1: इस चरण में आप अपने प्रोडक्ट से सम्बंदित एक Landing page बनाओगे, जिसमे आपके प्रोडक्ट से सम्बंदित दो तीन लाइन्स होगी और उसमे एक Form होगा। इस फॉर्म में website user अपना Name, Email और Mobile Number Fill कर सकता है और निचे एक बटन होगा जो उसको दूसरे पेज पर ले जायेगा।
  • चरण 2: Website यूजर पहले चरण को पूरा करने के बाद इस चरण में प्रवेस करेगा। इस पेज में आपके प्रोडक्ट की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी होगी और यहां पर Checkout पेज का भी बटन दिया जाना है। यह जानकारी आप Video के माध्यम से भी से सकते है। इस पेज पर User आपके Product या Business के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करके अगले चरण में प्रवेश कर सकता है।
  • चरण 3: इस चरण में वही लोग प्रवेश करेंगे जो आपको प्रोडक्ट को खरीदने में intrested होंगे। जो लोग आपके product को खरीदना चाहते हैं वह इस चरण में प्रवेश करेंगे और आपके प्रोडक्ट को यह से खरीद लेंगे।

Note: अगर आप किसी Affiliate Product को promote कर रहे है तो चरण 2 में Checkout पेज की जगह आप उस Affiliate Product का Link भी दे सकते है। और अगर आपका खुद का प्रोडक्ट है तो आप अपने checkout या payment page का लिंक दे सकते है।

चरण 4: यह Sales Funnel का अंतिम चरण है। इस चरण में आप उन लोगो को Retarget करेंगे जो आपको प्रोडक्ट को खरीदें नहीं है। आप दो-तीन तरह से Retarget कर सकते है।

1.आप उन लोगो को Remarket/Retarget कर सकते है जो आपके Optin ( चरण 1) पेज पर तो आये है परन्तु वह अपनी जानकारी बिना दिए आपकी वेबसाइट से चले गए है।

2.आप उन लोगो को Remarket/Retarget कर सकते है जो आपके प्रोडक्ट details पेज (चरण 2) पर तो आये है परन्तु वह आपके प्रोडक्ट को खरीदने नहीं है।

3.इसमें आप उन लोगो को Remarket/Retarget कर सकते है जिन्होंने आपके प्रोडक्ट को ख़रीदा है। इसका मतलब यह है की आप अपने अन्य Products को इन लोगो को Sell कर सकते है।

मैं आशा करता हु की आपको sales funnels के बारे में काफी जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। मेने आपको Sales Funnels की सरल विधि के बारे मे बताया है। अब आप ClickFunnels Review In Hindi में आगे बढ़ सकते है।

ClickFunnels Pricing: ClickFunnels Review In Hindi

जैसा की आप सब को पता है की ClickFunnels एक बहुत ही Powerful Sales Funnel Builder tool है, इसे हम best funnel builder software in india का भी दर्जा दे सकते है। यह इतना प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण होने के कारण यह आपको FREE में इस्तेमाल करने के लिए नहीं मिलता है। इसके लिए आपको कुछ Monthly Plans सब्सक्राइब करना पड़ता है।

हालाँकि यह नए Users को 14 दिन का FREE Trial प्रदान करता है जिसमे इसके सभी Features शामिल है। इसका 14 दिन का FREE Trial लेने के लिए यहां Click करे।

अगर हम इसके Plans की बात करे तो यह तीन Plans के साथ आता है। Starter Plan $97/Month, Platinum $297/Month और Two Combo Clubx आदि है। ClickFunnels का परीक्षण करने के लिए आपको 14 दिन का FREE Trial मिलता है, जिसमे आप इसके सभी Features के बारे में जान सकते है और अपने आवशयकता अनुसार इसके Plans को subscribe कर सकते है। यदि आप Monthly के बजाय Yearly भुगतान करते हैं, तो आपको दो महीने का मुफ्त Plan मिलता है।

ClickFunnels Review In Hindi, Plans And Pricing
ClickFunnels Review In Hindi, Plans And Pricing

आपके लिए इसका Platinum plan सही रहेगा क्योकि इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जायेंगे।असीमित फ़नल, पृष्ठ, विज़िट और कस्टम डोमेन; प्राथमिकता समर्थन और टेम्पलेट अनुरोध; साथ ही फॉलोअप फनल और बैकपैक आदि आपको इसमें मिल जाते है।

ClickFunnels के Plans और 14 दिन का FREE Trial लेने के लिए यहां Click करे।

ClickFunnels में Beautiful Funnels कैसे बनाये बनाये ?

हमने ClickFunnels क्या है, इसकी pricing आदि को जानने के बाद अब हम इसके उपयोग करने के बारे में जानेंगे। जब हम ClickFunnels का नाम सुनते है तो यह सबसे पहले यह सवाल आता है की इसका उपयोग हम किसमे करेंगे और कैसे करेंगे?

इसी के सही ढंग से उत्तर देने के किये हमने ClickFunnels Review In Hindi पर एक वीडियो बनाया है, जिसको देखकर आप ClickFunnels में Funnels आसानी से बना सकते हो। निचे ClickFunnels का वीडियो दिया गया है जिसको आप ध्यान से और पूरा देखे।

मैं आशा करता हु की आपने ClickFunnels में Funnels बनाने के तरीके को समझ लिया होगा और अब आप आसानी से ClickFunnels में Funnels बना सकते हो और अपने Products को सही माध्यम से बेच सकते हो।

ClickFunnels क्यों महत्वपूर्ण है ? ClickFunnels Review In Hindi

हम ClickFunnels का उपयोग क्यों करे ? और यह हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण है ? यह दोनों सवाल लगभग सभी में दिमाग में रहता है।

हम ClickFunnels का उपयोग क्यों करे ? सबसे पहले मैं इस प्रश्न का उत्तर देना चाहता हु, अगर हम अपने online product/courses/services आदि को अच्छे तरीके से बेचना चाहते है तो हम हम ClickFunnels का जरूर से उपयोग करेंगे। क्योकि हम ClickFunnels में किसी भी तरह online product/courses/services
को online बेचने लिए user attractive Pre-Made templates/landing pages/sales pages आदि दिए हुए होते है।

जिनमे हम कुछ सुधार करके अपने online product/courses/services को online बेचने लिए उपयोग में ले सकते है।

हमारा दूसरा प्रश्न यह है की ClickFunnels हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण है ? यह इसलिए की अगर हम Digital Marketer/Small Business owner है तो हमें अपने products को online sell करने के जरुरत होती है, इसी sale को आसान और बढ़ाने के लिए हम ClickFunnels का उपयोग करते है।

Digital Marketing में Product Selling बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है और अगर हमारे पास कोई अच्छा landing page builder/funnel बनाने वाला tool नहीं होगा तो हम Audience को हमारे Product की तरफ आकर्षित नहीं कर पाएंगे।

इस लिए अगर हम अपने products की अच्छी selling करवानी है तो हमें एक अच्छे landing page/sales funnel बनाने वाले tool की आवशयकता होती है।

ClickFunnels में Email Tool का सेटअप कैसे करे ?

lickFunnels ही नहीं किसी भी Funnels/Landing page builder में Email Marketing Tools का Integration होना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।

हमारे Funnels/Landing page में Email Marketing Tool का Integration होना इसलिए महत्वपूर्ण है क्योकि Email Setup के हम अपनी Audience का डाटा (email id, phone number, name, etc…) एकत्रित नहीं कर पाएंगे।

अगर हमारे पास अपनी Audience का डाटा नहीं होगा तो हम Email Marketing नहीं कर पाएंगे और ना ही अपनी Audience को Remarket कर पाएंगे। इससे हमारी product selling पर बहुत ख़राब प्रभाव पड़ेगा।

ClickFunnels में हम बहुत से Email marketing tools का Integration कर सकते है जैसे:- Get response (Best Email marketing Tool For Beginners), Mailchimp, Active Campaign, Aweber आदि Tools का सेटअप कर सकते है।

नीचे एक वीडियो दिया गया है जिसको देखकर आप ClickFunnels में Email Tool का सेटअप कर सकते है। मैने आपको इस वीडियो में Get Response Email Marketing tool का ClickFunnels के साथ सेटअप करके बताया है।

ClickFunnels से पैसे कैसे कमाए ?

अब हम ClickFunnels Review In Hindi में यह जानेंगे की ClickFunnels से पैसे कैसे कमाए ? ClickFunnels एक funnels builder टूल ही नहीं है बल्कि यह एक Affiliate Network भी है। जिसको Join करके आप बहुत ही अच्छी Income घर बैठे कर सकते है।

Affiliate Marketing के बारे में तो आपको पता ही होगा, अगर आप Affiliate Marketing के बारे मे नहीं जानते है तो आप हमारा YouTube Channel Subscribe कर सकते और वहां आपको Affiliate Marketing के बारे में बहुत ही अच्छी तरह से बताया गया है।

ClickFunnels आपको प्रत्येक सफल Refer के Upto 40% कमीशन प्रदान करता है और यह आपको हर महीने मिलता है। यानि की एक बार किसी ने आपके Affiliate Link से SignUp किया है और उसने ClickFunnels के किसी Plan को Subscribe कर लिया तो आपको Upto 40% कमीशन प्रदान किया जाएगा और यह आपको हर महीने प्रदान किया जायेगा अथार्थ यह आपकी Recurring कमीशन बन जाएगी।

जैसे हर आप कहीं पर Job करते तो आपको वहां पर हर महीने सैलरी मिलती उसी प्रकार से आपको ClickFunnels में मिलेगी बस फर्क इतना है की आपको ClickFunnels में एक बार मेहनत करनी पड़ेगी और Job में आपको हर महीने मेहनत करनी पड़ती है। तो ClickFunnels आपके लिए अच्छा रहा ना।

NOTE:- अगर आप एक महीने में ClickFunnels के 200 Active member जोड़ देते तो आपको $1000 हर महीने प्रदान किये जायेंगे और 100 Active member जोड़ने पर आपको $500 हर महीने प्रदान किये जायेंगे। तो ClickFunnels के Affiliate Network से जुड़ने के लिए यहां Click करे।

निष्कर्ष: ClickFunnels Review In Hindi:

ClickFunnels आज तक का Best Funnels Builder Tool है, जिसका उपयोग हर 5 में से एक Digital Marketer करता है। मैं खुद इस Tool का उपयोग करता हु और मेरे को इस Funnels Builder Tool ने काफी अच्छी Sell Generate करके दी है।

आज हम ClickFunnels Review In Hindi पर काफी हद तकअध्ययन कर चुके है, ClickFunnels क्या है ?, Funnels क्या है ?, Email Integration कैसे करे ?, ClickFunnels की Pricing आदि के बारे में बहुत अच्छी तरह से जान लिया है। इसका पूरा Review करने बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे है की ClickFunnels इस समय का सबसे Powerful टूल है और हम यह आशा करते है की यह आगे भी ऐसे ही बने रहे।

यह ClickFunnels आपके Online और Offline business के लिए बहुत अच्छा सहायक बन सकता है। हां! लेकिन यह तोडा खर्चीला है परन्तु आप इस Investment में अपनी Product Selling को 10 गुना से भी ज्यादा बड़ा सकते हो।

हमने आपको ClickFunnels Review In Hindi के बारे में लगभग पूरी जानकारी प्रदान कर दी है, अगर फिर भी आपके कुछ प्रश्न रहते है तो आप हमें comment कर सकते है।

हम आशा करते है की हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी आपको बहुत पसंद आयी होगी, तो आप इसे अपने friends, FB Group आदि में शेयर कर सकते है ताकि उनको भी ClickFunnels Review In Hindi के बारे में बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हो सके।

ClickFunnels का 14- दिन का FREE Trial लेने की लिए और इसके Affiliate Network से साथ जुड़ने के लिए यह Click करे |

इनका review भी पढ़े :

WP Engine Review In Hindi: Best WordPress Hosting

ResellerClub Review In Hindi- सबसे Secure, Cheap और Reliable

SiteGround Review In Hindi India- सबसे तेज और Powerful

[hurrytimer id=”2492″]

Review4You
Logo
Enable registration in settings - general